अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का ट्विटर रिएक्शन, यहां पढ़े रिएक्शन
Ghoomar Twitter Review: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीते दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के सितारे शामिल हुए। इस लिस्ट में बोनी कपूर, जहिर खान और युवराज सिंह का नाम शामिल है। अभिषेक की फिल्म घूमर रिलीज होते ही ट्विटर पर छा गई है। यह फिल्म एक फिमेल क्रिकेटर की कहानी पर आधारित है। मूवी में अभिषेक और सयामी खेर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। आइए जानते हैं ट्विटर पर लोग इस फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं।
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर ने जीता दिल
अभिषेक बच्चन और सयामी खेर की फिल्म घूमर को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ट्विटर पर ये फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बता दें कि कोच की भूमिका में अभिषेक ने एक बार फिर दिल जीता है। लोगों को अभिषेक का ये अंदाज काफी पसंद आया है। वहीं सैयामी खेर ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक यूजर ने अभिषेक बच्चन की फिल्म के बारे में लिखा, ‘गजब की एक्टिंग की है अभिषेक ने। इस बार कुछ नया देखने को मिला है।’ दूसरे ने लिखा, इस मूवी को सभी को अपनी फैमिली के साथ देखना चाहिए।
बिलासपुर और देश-विदेश मैं बार बार मुझे एक ही बात है कहना
नही चलेगा कोई बहाना,
अकेले नही,
पूरे परिवार के साथ #घूमर देखने जाना।#AbhishekBachchan
बस आज घुमाओ #GhoomerReview@SrBachchan @SaiyamiKher @BachchanJrFC @RoHiTBhUtoRIa @ashokmistry4545 @BeejalBhatt @ArthVaishnav pic.twitter.com/qyrkJE6oDX— kris dwivedi (@krisdwivedi) August 18, 2023
AdvertismentAdvertisment
इस दिग्गज एक्टर ने किया घूमर में कैमियो
जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग ले सकती है। देखना ये दिलचस्प होगा कि गदर 2 और ओएमजी 2 के आगे फिल्म कैसा परफॉर्म करती हैं। बताते चलें कि फिल्म घूमर में अमिताभ बच्चन ने कैमियो भी किया है। इस वजह से लोग और भी ज्यादा एक्साइडेट हो गए हैं। फिल्म में सैयामी का ट्रांसफॉर्मेशन शानदार है। दरअसल सैयामी रियल लाइफ में भी क्रिकेट खेलती हैं। इसलिए उन्होंने ये रोल काफी बखूबी निभाया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।