अमेरिका के व्हाइट हाउस में करोड़ों रुपए की साड़ी पहनकर पहुंची नीता अंबानी, एक साड़ी को बनाने में लग गए कारीगरों को इतने महीने – Socialbiography.in
0 Views
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी जब कभी भी किसी महफ़िल में जाती है तब उस दौरान उनके परिधान के ऊपर लोगों की नजर हमेशा बनी हुई रहती है। हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी के साथ व्हाइट हाउस पहुंची थी। व्हाइट हाउस में वहां पर मुकेश अंबानी ने सुंदर पिचाई के साथ मुलाकात की और इस दौरान कई व्यावसायिक मुद्दों पर भी इन दो दिग्गजों की बात हुई लेकिन इस दौरान नीता अंबानी के ऊपर लोगों की नजर बनी हुई थी जिन्होंने पटोला साड़ी पहनकर समारोह में शिरकत किया था। आइए आपको बताते हैं कि यह साड़ी कितने रुपए की थी जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है।
नीता अंबानी ने विदेशों में जाकर पहनी थी करोड़ों रुपए की साड़ी
मुकेश अंबानी बीते दिनों अपने व्यवसाय के सिलसिले में अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंचे थे। इस समारोह में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे और यहां पर कई मुद्दों पर इस उद्योगपति की बातचीत हुई। लेकिन इन सब बातों के बीच लोगों की नजर नीता अंबानी के ऊपर बनी हुई थी जिन्होंने इस महफिल में बनारसी साड़ी पहन रखी थी यह साड़ी उनके ऊपर बहुत खूबसूरत नजर आ रहा था और आपको बता दें कि उनके साड़ी की कीमत ₹400000 की थी। सिर्फ यही नहीं साड़ी के ऊपर जो कढ़ाई की हुई थी वह सोने की बनी हुई थी और साथ में इसमें भारतीय शिल्पकला का शानदार नमूना पेश किया हुआ था। आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत साड़ी को बनाने में कारीगरों को कितने महीने का समय लगा था जिसकी जानकारी भी सबके सामने आ गई है।
नीता अंबानी की साड़ी को बनाने में लगे थे इतने महीने
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी इन दिनों एक बार फिर से अपने लग्जरी परिधान की वजह से लोगों के बीच चर्चा में है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की पत्नी ने अमेरिका के व्हाइट हाउस में जाकर जो ₹400000 की साड़ी पहनी थी उसे बनाने में कारीगरों को पूरे 1 महीने का समय लग गया था। दिन-रात करके 20 कारीगर जब लगे थे तब जाकर नीता अंबानी की यह खूबसूरत साड़ी तैयार हुई थी जिसने भी नीता अंबानी की खूबसूरत साड़ी को देखा है तो सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत में उनसे महंगी साड़ी और कोई महिला नहीं पहन सकती। नीता अंबानी चाहे किसी भी महफिल में जाए हमेशा वह अपने महंगे परिधान की वजह से चर्चा में रहती है और इसका नजारा इस महफिल में एक बार फिर से देखने को मिला।