इस खिलाड़ी की सलाह आई हार्दिक पांड्या के काम, 70 रनों की पारी खेलने के बाद बताया नाम – Socialbiography.in
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कप्तान बने हार्दिक पांड्या ने शानदार तरीके से तीसरा मुकाबला भारत को जीता दिया है। भारतीय टीम को उसके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी थी। इस शुरुआत को आगे बढ़ाया हार्दिक पांड्या ने। इस मुकाबले के बीच में भारतीय टीम का रन रेट काफी नीचे आ गया था और ऐसा लग रहा था जैसे अब भारतीय टीम तीन सौ के लक्ष्य को पार नहीं कर पाएगी। लेकिन हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद तक मैदान में रहकर यह दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहा जाता है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। आइए आपको बताते हैं अपनी शानदार पारी का श्रेय हार्दिक पांड्या ने किस खिलाड़ी को दिया।
हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी का श्रेय दिया इस खिलाड़ी को
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लोगों के दिलों को बखूबी जीत रहे हैं। तीसरे निर्णायक मुकाबले में 70 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के बाद यह भी बताया कि किसके सलाह से उन्होंने यह रन बनाने में कामयाबी हासिल की। हार्दिक पांड्या ने बताया कि मुकाबले से पहले उनकी विराट कोहली से काफी देर तक बातचीत हुई थी जो तीसरे मुकाबले में आराम करने वाले थे। हार्दिक पांड्या ने कहा कि विराट ने यह सलाह दी थी कि मैं गेम को अंतिम ओवर तक लेकर जाऊं। हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली की सलाह को मान लिया और इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई। आइए आपको बताते हैं इसके अलावा उन्होंने कैसे अपने कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की।
रोहित शर्मा के बारे में हार्दिक पांड्या ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे मुकाबले में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को मैदान के बाहर रख पाना बहुत मुश्किल है। यही वजह थी कि पहली पारी के समाप्त होने के बाद वह गेंदबाजों को निर्देश देते नजर आ रहे थे कि इस पिच पर कैसी गेंदबाजी करनी है। हार्दिक पांड्या ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी लय को प्राप्त कर चुके हैं और 2023 विश्व कप के ऊपर भी सबकी निगाह बनी हुई है। इस मौके पर पांड्या ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के आराम करने पर भी बड़ा बयान दिया। हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसकी वजह से ही उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए खुद को टीम से बाहर कर लिया।