उड़ान की नन्ही चकोर अब दिखने लगी है कुछ ऐसी की पहचानना भी हुआ मुश्किल, तस्वीर देखकर लोगो के छूट गये पसीने
टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो “उड़ान” में चकोर की भूमिका निभाने वाली छोटी बच्ची तो आपको जरूर ही याद होगी। यह सीरियल एक ऐसी बच्ची पर आधारित थी जिसको उनके माता-पिता ने जन्म से ही गिरवी रख दिया था। इस सीरियल में दिखाया जाता है कि कैसे चकोर उस अत्याचारी जमींदार से भिड़ जाती है। इस सीरियल में चकोर की भूमिका निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट स्पंदन चतुर्वेदी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। अपनी दमदार एक्टिंग से स्पंदन ने घर-घर में अपना नाम बनाया था।
आपको बता दें कि नन्ही सी चकोर का किरदार निभाने वाली स्पंदन अब 16 साल की टीनएजर हो गई है। लोग स्पंदन की लेटेस्ट तस्वीर देखकर दंग है। उनके फैंस को यह विश्वास नहीं हो रहा कि वह वही छोटी चकोर है। स्पंदन का लुक अब पूरी तरह से बदल गया है। मगर 16 साल की स्पंदन अभी भी उतनी ही प्यारी और मासूम लगती है। आज हम आपको स्पंदन की लेटेस्ट तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस तस्वीर में स्पंदन काफी बड़ी लगती है। तो चलिए देखते हैं स्पंदन की लेटेस्ट तस्वीर।
काफी बड़ी हो गई है उड़ान की नन्ही चकोर
उड़ान में छोटी चकोर की भूमिका निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट स्पंदन चतुर्वेदी का जन्म मुंबई उल्हासनगर में 25 अगस्त 2007 को हुआ। स्पंदन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल एक वीर की अरदास…. वीरा से की थी। मगर सीरियल उड़ान से वह घर-घर में जानी जाने लगी। उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
फिल्मों में भी आ चुकी है नजर
आपको बता दें कि सीरियल में काम करने के अलावा स्पंदन कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म आरआरआर में भी स्पंदन दिखाई दी थी। इस फिल्म में स्पंदन ने आलिया के बचपन यानी कि छोटी सीता का किरदार निभाया था। अपनी छोटी सी भूमिका से स्पंदन ने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी। अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से स्पंदन ने लाखों लोगों का दिल जीता।