उत्तराखंड की लाडली ने किया कमाल, UGC नेट की परीक्षा में पूरे भारत में प्राप्त किया 24वा स्थान, इन लोगो को दिया सफलता का श्रेय – Socialbiography.in
उत्तराखंड की बेटियों ने पिछले कुछ समय में लगातार सफलता अर्जित की है। चाहे वह किसी भी कंपटीशन की बात हो वहां पर उत्तराखंड की लाडली लगातार सफलता प्राप्त करती नजर आ रही है। हाल ही में अभी यूजीसी नेट की परीक्षा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जब एक बार फिर से उत्तराखंड की लाडली कृतिका पांडे ने सफलता अर्जित करने में सबसे आगे पहुंची है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की निवासी कृतिका पांडे की। जिन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा में सफलता हासिल की है। कृतिका पांडे ने इसमें 24वा स्थान हासिल किया है जिसकी वजह से सभी लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने कैसे इस सफलता को प्राप्त करने के बाद उन लोगों को श्रेय दिया है जिन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने में उनकी मदद की है।
कृतिका पांडे ने इन लोगों को दिया अपनी सफलता का श्रेय
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली कृतिका पांडे ने अखिल भारतीय स्तर परीक्षा में 24वा स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने पिता कृष्णानंद पांडेय माता भावना पांडे और अल्मोड़ा के रसायन विभाग के प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी को उन्होंने शुक्रिया कहा है। कृतिका पांडे को जैसे ही इस सफलता की प्राप्ति हुई है उसके बाद सभी लोग उन्हें बधाई संदेश देने लगे हैं क्योंकि पूरे भारत में उन्होंने 24 वां स्थान हासिल किया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। आइए आपको बताते हैं कैसे इस मौके पर कृतिका ने सफलता पाने के बाद छात्रों को कुछ अहम टिप्स भी दिए हैं। जिसे जानकर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि उन्होंने काफी मेहनत की है।
कृतिका पांडे ने मेहनत की बदौलत पाई है सफलता
कृतिका पांडे ने बताया कि इस सफलता को पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने यह चाह लिया था कि किसी भी हाल में वह इस परीक्षा को पास करेगी। कृतिका पांडे ने बताया कि उन्होंने खुद को मोबाइल और टीवी से बिल्कुल दूर कर लिया था। वह दिन में 10 घंटे से भी ज्यादा पढ़ाई करती थी और साथ में वह ऑनलाइन विषयों से मदद लेती थी जो उनके बेहद काम आया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने भी उनके इस काम में बहुत सहयोग दिया जिसकी वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाई है। इस बिटिया की इस सफलता पर पूरे शहर के लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं कि वह ऐसे ही सफलता को प्राप्त करते रहे