एलन मस्क के पास है रोबोट वाइफ जो करती है उनके सारी मन माँगी मुराद पूरी? जानिए इन तस्वीरों का असली सच
ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क विश्व प्रसिद्ध है। एलन मस्क आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि इन दिनों एलन मस्क एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल एलन मस्क की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वह महिला रोबोट को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपना पहला रोबोट ऑप्टिमम को दुनिया के सामने लाया है। इसके कुछ समय बाद ही इंटरनेट पर यह तस्वीर जमकर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में एलन मस्क फीमेल रोबोट को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बाद लोग यह कहने लगे कि यह एलन मस्क की रोबोट वाइव्स हैं। मगर इस तस्वीर की सच्चाई बिल्कुल अलग है।
क्या है इन तस्वीरों का असली सच
कुछ समय पहले एलन मस्क की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में वह फीमेल रोबोट को किस करते हुए नजर आ रहे थे। मगर इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है। दरअसल इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से बनाया गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर Daniel Mavern नाम के एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है। Daniel ने ट्विटर पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि एलन मस्क ने अपने फ्यूचर वाइफ की घोषणा कर दी है। यह पहली फीमेल रोबोट है जिसे एलन मस्क ने खास अपनी इमैजिनेशन के हिसाब से बनाया है।
ऐसी व्यक्तित्व और विशेषता वाली महिला इस धरती पर मिलना मुश्किल है। इसमें सभी गुण हैं। उन्होंने आगे लिखा कि catnilla रोबोट सोलर एनर्जी से चार्ज होती है और इसमें इंसानों की तरह फीलिंग और इमोशन के लिए सेंसर्स लगे हुए हैं। अंत में daniel mavern ने इस बात का खुलासा किया कि यह पोस्ट एआई के खतरों को स्पष्ट करने के लिए है। मुख्य रूप से टेस्ला कंपनी द्वारा पहला एकीकृत रोबोट ऑप्टिमस जारी करने के बाद। यह तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है। मस्क की कोई रोबोट वाइफ नहीं है।
एलन मस्क में छोड़ा टि्वटर के सीईओ का पद
हाल ही में एलन मस्क ने टि्वटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिंडा याकारिनो को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया है। मगर मस्क से पुरी तरह से कंपनी से बाहर नहीं हुए हैं। वह अभी भी कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट का हिस्सा रहेंगे। आपको बता दें कि लिंडा ट्विटर से पहले एनबीसी यूनिवर्सल के साथ जुड़ी हुई थी। बता दें कि लिंडा ट्विटर की पहली महिला सीईओ है।
Elon Musk announces the future wife who is she?
It is the first robot that has been manufactured specifically designed with artificial intelligence with the personality and the characteristics of the female that he dreams of…which is not found in any normal person, because of… pic.twitter.com/a2JdpTfwef— Daniel Marven (@danielmarven) May 16, 2023