ऐश्वर्या राय ने फिल्म में काम पाने के लिए छुपाई थी अपनी प्रेगनेंसी, सच्चाई जानने के बाद ऐसा हुआ था हाल – Gyan Sankhya
0 Views
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय आज 40 वर्ष की उम्र के बाद भी इतनी हसीन नजर आती है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। ऐश्वर्या राय ने हालांकि जबसे अभिषेक बच्चन के साथ शादी की है तब बहुत कम मौके पर वह फिल्मों में देखी गई है लेकिन जिन फिल्मों में भी ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग दिखाई है वह सभी पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई है। हालांकि जब अभिषेक से उन्होंने शादी की थी उसके कई सालों तक वह फिल्मों में नजर नहीं आई थी लेकिन ऐसा नहीं था कि उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था बल्कि वह अपने लिए अच्छे फिल्म का चुनाव कर रही थी। आइए आपको बताते हैं कैसे एक फिल्म को पाने के लिए इस खूबसूरत अभिनेत्री ने एक बहुत बड़ा सच भी छुपाया था जिससे निर्देशक मधुर भंडारकर को बहुत बड़ा झटका लगा था।
ऐश्वर्या राय बनना चाहती थी फिल्म “हीरोइन” की हीरोइन
मधुर भंडारकर बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक हैं जो हमेशा ही वूमेन सेंट्रिक फिल्मों को बनाना पसंद करते हैं। ऐसी फिल्मों को बनाने में उन्हें महारत हासिल है जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण को दिखाया जाता है। और ऐसी ही फिल्म उन्होंने बनाई थी हीरोइन जो अपने जमाने की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में लेकिन करीना कपूर ने एक्टिंग दिखाई थी लेकिन एक समय में इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय का नाम फाइनल हो गया था। हालांकि इस फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्या ने ऐसा झूठ बोला था जिसे सुनकर मधुर भंडारकर के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। आइए आपको बताते हैं मधुर भंडारकर की इस फिल्म को पाने के लिए ऐश्वर्या राय ने कौन सा झूठ बोला था।
ऐश्वर्या राय ने फिल्म में काम पाने के लिए बोला था यह बड़ा झूठ
मधुर भंडारकर जब अपनी फिल्म हीरोइन का निर्माण कर रहे थे तब उन्होंने ऐश्वर्या राय को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया था। इस फिल्म को विदेशों में भी शूट किया जाना था जिसकी वजह से इसे बनाने में करोड़ों रुपए का खर्चा आ चुका था। सब कुछ पूरी तरह से सेट था और इस फिल्म में कुछ एडल्ट सीन भी थे जिसे करने के लिए ऐश्वर्या राय राजी भी हो गई थी। लेकिन इन सबके बीच जैसे ही मधुर भंडारकर को यह जानकारी मिली कि ऐश्वर्या इस फिल्म के दौरान प्रेग्नेंट है तब उनकी हालत खराब हो गई थी। दरअसल ऐश्वर्या हर हालत में इस फिल्म में काम करना चाहती थी जिसकी वजह से ही उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को छुपा लिया था और इस बात को सुनकर मधुर भंडारकर उनके ऊपर काफी नाराज हुए थे और उन्हें अपने फिल्म से निकालने के बाद उन्होंने करीना कपूर को अपने साथ शामिल कर लिया था।