ऑस्कर में जाएगी सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’? अनिल शर्मा ने कसी कमर
Gadar 2 Oscar Update : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ‘गदर 2’ जल्द ही 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली है। फिल्म ‘गदर 2’ से जुड़ी पूरी टीम सक्सेस को एंजॉय कर रही है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने ‘गदर 2’ के ऑस्कर भेजने को लेकर बात की है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को ऑस्कर में भेजने की बात से फैंस काफी खुश हैं। आइए जानते हैं कि अनिल शर्मा ने फिल्म ‘गदर 2’ को ऑस्कर में भेजने के लिए क्या कहा है।
फिल्म ‘गदर 2’ ऑस्कर भेजे जाने पर अनिल शर्मा का रिएक्शन
अनिल शर्मा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा, एकडेमी अवॉर्ड्स के लए वह और उनकी टीम एप्लीकेश को पूरा करने में लगे हैं। उन्हें लोग बार-बार कह रहे हैं कि फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजो। फिल्म ‘गदर 2′ के ऑस्कर जाने के सवाल पर अनिल शर्मा ने कहा,’गदर नहीं गई थी तो मुझे नहीं पता कि गदर 2 जाएगी कि नहीं। लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं। गदर 2 को जाना चाहिए क्योंकि ये फिल्म डिजर्व करती है। गदर भी डिजर्व करती थी क्योंकि हमने 1947 के बंटवारे पर कहानी बनाकर दिखाई जो काफी अलग थी। गदर 2 भी नई और ओरजिनल स्टोरी है।’
अनिल शर्मा ने अवॉर्ड ना मिलने पर जताया दुख
अनिल शर्मा ने करियर में अवॉर्ड ना मिलने पर दुख जताते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि मैंने इतने साल में काम ही नहीं किया है। मुझे समझ नहीं आता कि अवॉर्ड पैनल में कौन बैठा होता है कि मुझे अवॉर्ड नहीं देता। मझे याद है कि धर्म जी ने एक बार कहा था कि कैसे वह अवॉर्ड के लिए नए सूट तैयार करते लेकिन अवॉर्ड नहीं मिलते थे। ऐसा ही हमारे साथ होता है। हमें अवॉर्ड नहीं मिले लेकिन लोगों का प्यार बहुत मिला है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा क्योंकि मुझे भी अवॉर्ड चाहिए। लेकिन मैं उम्मीद नहीं करता हूं क्योंकि मुझे नहीं मिलेगा।’ अनिल शर्मा ने आगे कहा, ‘मैं 40 साल से फिल्में बना रहा हूं। ये हिट होती हैं और फ्लॉप होती हैं। लेकिन मैं ऐसी फिल्में बनाता हूं जिसमें दिल की भावनाएं होती हैं। जब लोग मेरी फिल्मं पर प्यार बरसाते हैं तो खुश होता हूं और जब प्यार नहीं दिखाते हैं तो बुरा लगता है क्योंकि मैं लोगों के लिए ही फिल्में बनाता हूं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।