काफी ज्यादा खूबसूरत है सनी देओल की भांजी, लाइमलाइट से है दूर मगर खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी है उनके सामने फीकी
धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने साल 1960 अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र ने शादी कर ली थी। बता दें कि महज 19 साल की उम्र में साल 1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी रचाई। मगर फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेन्द्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया और साल 1980 में उन्होंने हेमा से दूसरी शादी रचा ली। दूसरी शादी करने के बाद भी धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देवल,अजीता और विजीता।
सनी और बॉबी दोनों अपने पिता की तरह एक अभिनेता है। सनी और बॉबी लगभग 30 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। बात करे धर्मेंद्र की बेटियों के बारे में तो वह लाइमलाइट से दूर ही रहती है। मगर वो अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश है। आपको बता दें कि अजीता और विजेता के बेटे-बेटियां भी अब काफी बड़े हो चुके हैं। विजेता देओल की बेटी एक जानी-मानी राइटर है।
धर्मेंद्र की दोनों बेटियां लाइमलाइट से दूर ही रहती है। मगर उनकी गिनती कामयाब महिलाओं में की जाती है। बता दे कि धर्मेंद्र की नातिन भी अपनी मां की तरह काफी टैलेंटेड है। उन्हें भी लाइमलाइट से दूर ही देखा गया है।
आपको बता दें कि सनी देओल की भांजी और विजेता देओल की बेटी का नाम प्रेरणा गिल है। प्रेरणा गिल भी अपनी मां की तरह लाइमलाइट से दूर ही नजर आती है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र की बड़ी बेटी विजेता देवल 61 साल की हो चुकी है। उनका जन्म 21 जून साल 1962 में हुआ था। धर्मेंद्र की बेटी विजेता ने 17 दिसंबर 1988 में बिजनेसमैन विवेक गिल के साथ शादी की। विवेक गिल की बात करे तो वह राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। विजेता और विवेक साल 1990 में एक बच्ची के माता-पिता बने। उनकी बेटी का नाम प्रेरणा गिल है। विजेता और विवेक का एक बेटा भी है जिसका नाम साहिल गिल है।
बात करें प्रेरणा गिल की तो उनकी शादी फेमस एडवोकेट पुलकित देवड़ा से हुई है। पुलकित दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। प्रेरणा और पुलकित ने साल 2017 में शादी रचाई थी। प्रेरणा काफी ज्यादा खूबसूरत है। खूबसूरत होने के बावजूद भी प्रेरणा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा। मगर आपको बता दें कि प्रेरणा एक राइटर हैं । अब तक वे तीन किताबें लिख चुकी हैं। साल 2015 में ‘द फीमेल सुपरनैचुरल बीइंग इन कंटेम्पररी गॉथिक लिटरेचर एंड फिल्म’ नामक उनकी एक किताब आई थी।
साल 2019 में ‘इंडियाज मोस्ट हॉन्टेड: टेल्स ऑफ टेरिफायिंग प्लेसेज’ नामक उनकी एक किताब आई थी। साल 2010 में ‘द शेफर्ड लाइज’ नामक उनकी एक और किताब आई थी। कई बार अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल अपनी भांजी की किताब सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हुए नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़े: पहली बार डेट पर मिलने पर ही सेक्स करना सही है या गलत? इस सवाल का प्रियंका ने दिया चौंकाने वाला जवाब