कैटरीना से अच्छी लड़की मिल गई तो क्या करेंगे? इस सवाल का विकी कौशल ने दिया मजाकिया जवाब जिसकी बजह से टूटा कैटरीना का दिल
सारा अली खान और विकी कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म का प्रमोशन काफी अलग अंदाज में किया गया। मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च के पहले विक्की और सारा अली खान जुहू पर घूमते नजर आए। यहां पर दोनों ने स्ट्रीट फूड का भी लुफ्त उठाया। इतना ही नहीं ट्रेलर लॉन्च पर वह ऑटो से पहुंचे। जुहू के पीवीआर हॉल में हुए ट्रेलर लॉन्च में विक्की और सारा ऑटो से पहुंचे। ऑटो से उतरते ही विकी ढोल वालों से ढोल लेकर भांगड़ा करते नजर आए। सारा अली खान भी ऑटो से उतर कर विकी का साथ निभाती नजर आई।
मीडिया के सवाल का जवाब देते दिखे विक्की और सारा
फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान विकी से सवाल किया गया कि उन्होंने कैटरीना संग शादी के कुछ दिनों में ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। उनके लिए यह कितना मुश्किल रहा? इस सवाल का जवाब देते हुए विकी कौशल ने कहा शादी के 10 दिन बाद में इंदौर इस फिल्म की शूटिंग के लिए निकल गया था। मगर इससे पहले मुंबई में हमने फैमिली के साथ सूट कर लिया था। मगर फिल्म का बाकी का हिस्सा भी सूट होना था। मैं शादी का काम लेकर सूट पर पहुंच जाता था। देसी शादी में प्रायः ऐसा होता है कि आप इंजॉय तो करते हैं मगर तमाम तरह की टेंशन भी आपको होती है। जैसे कि गेस्ट ने समय से खाना खाया या नहीं, वगैरा-वगैरा। मैं उस मूड से निकला ही नहीं था और फिल्म का शूट शुरू हो गया था।
देशी किरदारों के प्रति अपने झुकाव पर सारा अली खान ने कहा कि मैं अपने अंदर देसीपन को बहुत स्ट्रांग्ली फील करती हूं। मैंने हमेशा खुद को इंडियन गर्ल माना है। जो जुहू में अपनी मां के साथ रहती है। जिसके फिल्मी दोस्त नहीं रहे हैं। मैं अपने देसीपन को लेकर बहुत प्राउड फील करती हूं। मैं अपनी डायरेक्टर्स को शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे अंदर की भारतीयता को पहचाना है।
इसी दौरान अभिनेता विकी कौशल से यह सवाल किया गया कि अगर कोई कैटरीना से अच्छी मिल गई तो फिर विकी क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए विकी कौशल ने कहा, “सर शाम को घर भी जाना है। ऐसे टेड़े-मेड़े सवाल पूछ रहे हो। बच्चा हूं अभी बड़े तो हो जाने दो। मैं कैसे जवाब दूं इसका, सवाल ही खतरनाक है। सवाल पर ही लाफा पर जाना है। वैसे कैट के साथ रिश्ता जन्म-जन्म का है। उसके साथ जिंदगी भर रहूंगा”।
सारा ने कहा जिसको शादी करनी है वह मेरे साथ फिल्म कर लो
ऐसा देखा गया है कि अभिनेत्री सारा अली खान जिसके साथ फिल्म करती है उनकी शादी हो जाती है। इस संयोग पर सारा कहती है विक्की चौथे ऐसे एक्टर है जिन्होंने मेरे साथ फिल्म करते हुए शादी कर ली है। मैं तो कहती हूं जिसको शादी करनी है वह मेरे साथ फिल्म कर ले। मुझमें शायद वह एनर्जी है। वह भागकर शादी कर लेता है।