गौहर खान ने शेयर की अपने बेटे की पहली फोटो तो उनके पति ने दिया दिल को छू लेने वाला रिएक्शन, फोटो हुई वायरल
बिग बॉस विनर रह चुकी गौहर खान और पति जैद दरबार के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। बता दे कि गौहर और जैद ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। हाल ही में जैद और गौहर एक बेटे के माता-पिता बने हैं। जैद ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है।
जैद ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर
गौहर के पति जैद ने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में न्यूबॉर्न बेबी जैद की उंगली पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी तस्वीर में यह नन्हा मेहमान प्रिंटेड व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैद ने कैप्शन में लिखा, “माई बिगेस्ट ब्लेसिंग”।
वाइफ गौहर को डेडीकेट किया यह इमोशन नोट
इसके साथ एक इमोशनल नोट लिखकर जैद ने अपनी पत्नी गौहर को धन्यवाद किया। जैद ने नोट में लिखा, मैं उस सर्वशक्तिमान का बड़ा आभारी हूं। जिन्होंने यह संभव किया। मैं अपनी खूबसूरत और स्ट्रांग पत्नी का हमेशा कर्जदार रहूंगा जिन्होंने मुझे डैड बनाकर हमारे नन्हे एंजेल को इस दुनिया में लाया है। मैं उन सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने सभी माध्यम से अपना प्यार भेजा। सच में हमारे लिए किए गए हर एक प्रार्थना की हम दिल से सराहना करते हैं। सभी को ढेर सारा प्यार, कृपया हमें एक परिवार के रूप में हमेशा ब्लेस करते रहे”।
10 मई को आया नन्हा मेहमान
बता दें कि गौहर खान और शहद दरबार 10 मई को माता-पिता बने। उनके बेटे का जन्म हुआ। गौहर खान ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपने फैंस को दी थी।
साल 2020 में रचाई थी शादी
हम बता दें कि अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी। दोनों लॉकडाउन के दौरान ग्रॉसरी का सामान खरीदते हुए एक दूसरे से मिले थे। इसके बाद दोनों सोशल मीडिया के जरिए बात करने लगे। धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गई। और उन्होंने साल 2020 में शादी रचा ली।