ग्लेन मैकग्रा ने कर दी वर्ल्डकप के टॉप 4 टीमों की भविष्यवाणी, भारतीय फैंस में इस वजह से छाई मायूसी – Socialbiography.in
विश्व कप 2023 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही कई नामी खिलाड़ी अपने भविष्यवाणियों को सबके सामने रखते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अब ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज रह चुके ग्लेन मैकग्रा ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसे सुनकर किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं आ रहा है। ग्लेन मैकग्रा ने इस समय दुनिया की सबसे 4 मजबूत टीमों के नाम का जिक्र किया है जो इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। इन चार नामों में एक ऐसा नाम नहीं है जो इस समय सबसे पसंदीदा ती मानी जा रही है। आइए आपको बताते हैं ग्लेन मैकग्रा के अनुसार वह कौनसी टॉप 4 टीमें होंगी जो विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना पाने में कामयाब रहेगी।
ग्लेन मैकग्रा ने इन 4 टीमों का बताया नाम
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा अपने बयान की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। इस खिलाड़ी ने हाल ही में टॉप चार टीमों का नाम बताया है जो भारतीय सरजमीं पर होने वाले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। सबसे पहले तो उन्होंने जो दो टीमों के नाम बताए हैं उसमें पहली टीम इंग्लैंड है जो इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड के अलावा उन्होंने दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया बताया। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का अच्छा अनुभव है। जिसकी वजह से ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम लिया है। आइए आपको बताते हैं बाकी की 2 टीमों का नाम उन्होंने कौन से बताया है जिसे सुन कर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ग्लेन मैकग्रा इन दो टीमों को सेमीफाइनल का दावेदार बता रहे हैं।
ग्लेन मैकग्रा ने इन दो टीमों को भी बताया प्रबल दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा इन दिनों अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस महान गेंदबाज ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टॉप 2 टीम बताया। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को लेकर यह कहा कि एशिया में यह विश्व कप खेला जा रहा है जिसकी वजह से पाकिस्तान भी इस विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान के अलावा उन्होंने भारतीय टीम को लेकर भी कहा है कि भारत को कमतर आंकना बिल्कुल भी सही नही होगा। ग्लेन मैकग्रा का कहना है कि भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर और भी खूंखार हो जाती है और ऐसे में विश्व कप जीतने के लिए यह टीम भी प्रबल दावेदार है। अब देखना यह है कि इस महान गेंदबाज की भविष्यवाणी कितनी सही होती है।