ट्रेन की टॉयलेट में सो कर मुंबई आया ये लड़का कभी खाने पीने के लिये भी था मोहताज पर आज बन गया है देश का सुपरस्टार
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को छुआ है। मगर कुछ ऐसे भी एक्टर हैं जिन्होंने अपने व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीता है। आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। यह बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर के बचपन की तस्वीर है। तस्वीर में दिख रहा बच्चा आज बड़े पर्दे का हीरो नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो भी बन चुका है। एक्टर ने आपदा के समय फरिश्तों की तरह गरीबों की मदद की जिसकी वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास रुतबा कायम कर लिया। क्या आप अब भी इस ऐक्टर को पहचान नहीं पाए है?
कौन है तस्वीर में दिख रहा छोटा बच्चा
इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में निक्कर पहने एक क्यूट बच्चा दिखाई दे रहा है। बच्चा अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ खड़ा है। अगर अब भी आप इस बच्चे को पहचान नहीं पाए हैं तो हम आपको बता दें कि यह बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चुका है। इस बच्चे का नाम सोनू सूद है। वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद अपने पापा के आगे खड़े होकर बेहद प्यार से पोज दे रहे हैं। सोनू सूद के अलावा तस्वीर में उनकी मां सरोज सूद, पिता शक्ति सूद और बहन मोनिका सूद दिख रहे है।
साल 1996 में रचाई शादी
फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनू सूद ने साल 1996 में एक तेलुगु लड़की सोनाली के साथ शादी की। आपको बता दें कि सोनू और सोनाली के दो बच्चे हैं। उनके दोनों बेटों का नाम ईशान सूद और अयान सूद है। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद काफी सुर्खियों में आए थे। आपको बता दें कि इस अभिनेता ने कोरोना महामारी के दौरान अपने घर से दूर रह रहे मजदूरों की मदद की थी और उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया था। अभी तक अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। एक समय था जब वह फिल्मों में काम करने के लिए महज ₹5000 लेकर अपने घर से मुंबई आए थे। इतना ही नहीं स्ट्रगल के दिनों में अपने पैसे बचाने के लिए वह ट्रेन की टॉयलेट के पास सोकर जाया करते थे।