तिलक ने दूसरे मुकाबले में फिफ्टी लगाने के बाद खास अंदाज में मनाया जश्न, रोहित शर्मा की लाडली के साथ है खास कनेक्शन – Socialbiography.in
वेस्टइंडीज के बीच t20 मुकाबले की श्रृंखला इन दिनों वेस्टइंडीज में खेले जा रही है। भारतीय टीम में इस समय कोई भी अनुभवी चेहरा शामिल नहीं है। जिसकी वजह से ही लोगों को उम्मीद थी कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी इस श्रृंखला में खुद को साबित करेंगे। लेकिन अभी तक शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में भारत को निराशाजनक परिणाम मिले हैं। जिसकी वजह से ही सभी लोग भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि इन दोनों ही मुकाबलों में अगर किसी खिलाड़ी के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है तो वह खिलाड़ी तिलक वर्मा रहे हैं। तिलक दोनो मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में फिफ्टी लगाने के बाद तिलक ने कैसे जश्न मनाया जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।
तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलने के बाद इस तरह से मनाया जश्न
तिलक वर्मा इन दिनों भारतीय टीम के लिए नए तारणहार बन चुके हैं। पहले मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी शानदार पारी खेली। दूसरे मुकाबले में तिलक वर्मा ने 51 रन बनाए। इस मुकाबले में जैसे ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया उसके बाद वह अपने हाथों से शानदार तरीके से जश्न मनाने लगे। जिसने भी तिलक वर्मा के इस खास सेलिब्रेशन को देखा तब सभी लोग उसके पीछे की वजह पूछने लगे। जिसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा की लाडली समायरा का जश्न के पीछे नाम लिया। आइए आपको बताते हैं इस जश्न के पीछे आखिर क्यों रोहित शर्मा की लाडली का अहम योगदान था जिसे उन्होंने सबके सामने बताया है।
तिलक वर्मा ने इस वजह से मनाया था ऐसा जश्न
तिलक वर्मा को जबसे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला है उसके बाद से यह खिलाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बहुत ही शानदार अंदाज में तिलक वर्मा अपनी बल्लेबाजी को दिखाते नजर आ रहे हैं। अर्धशतक बनाने के बाद जब उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया तब इस मौके पर एंकर उनसे सवाल करते नजर आए। तिलक वर्मा ने बताया कि उनका रिश्ता रोहित शर्मा की बेटी के साथ बहुत खास है। इसी वजह से उन्होंने समायरा को यह वादा किया था कि जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी लगाएंगे तब इसी तरह से जश्न मनाएंगे। यही वजह रही थी कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर इस तरह से जश्न मनाया था जिसे देखकर रोहित शर्मा की बेटी भी बहुत खुश भी। हर कोई अब इस युवा खिलाड़ी की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है।