तिलक वर्मा ने पहले मुकाबले में ही बने सुपरमैन, उड़ते हुए लिया कैच तो हक्के-बक्के रह गए वेस्टइंडीज के फैंस – Socialbiography.in
भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ t20 मुकाबले के श्रृंखला खेलती नजर आ रही है। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हार मिली गई है लेकिन उसके बाद भी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को रात्रि 8:00 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को चार रनों के रोमांचक अंतर से हार मिल गई। लेकिन उसके बाद भी अगर किसी खिलाड़ी ने इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी तो वह खिलाड़ी थे तिलक वर्मा। तिलक वर्मा का यह पहला मुकाबला था लेकिन उन्होंने ना सिर्फ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि उन्होंने शानदार फील्डिंग भी दिखाई। आइए आपको बताते हैं कैसे अपने पहले ही मुकाबले में तिलक वर्मा ने हवा में उड़ते हुए ऐसा कैच लिया जिसकी सभी लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
तिलक वर्मा ने लिया पहले मुकाबले में शानदार कैच
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में तिलक वर्मा को डेब्यू करवाने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या का यह फैसला बिल्कुल सही भी साबित हुआ क्योंकि तिलक वर्मा ने पहले तो भारतीय टीम के लिए 22 गेंदों में शानदार 39 रनों की पारी खेली और उन्होंने एक ऐसा कैच लिया जो बहुत शानदार था। दरअसल यह कैच उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 8वे ओवर में लिया जब जॉनसन चार्ल्स बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। आठवें ओवर में गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद को चार्ल्स ने बाउंड्री के पार भेजना चाहा। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे बाउंड्री लाइन पर खड़े तिलक वर्मा ने आगे की तरफ कूदते हुए ऐसा शानदार कैच लिया जिसे देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आए।
तिलक वर्मा के शानदार कैच की लोगों ने की तारीफ
तिलक वर्मा पहले मुकाबले में ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी लोगों के दिलों को जीत लिया। तिलक वर्मा ने आठवें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को ड्राइव लगाकर कैच आउट करवा दिया। यह गेंद उनसे कई मीटर दूर थी लेकिन भागते हुए उन्होंने इस कैच को बेहद आसान बना दिया। इस कैच को जिस किसी ने भी देखा तब सभी लोगों का यही कहना था कि भारतीय टीम में इस तरह का कैच सिर्फ रविंद्र जडेजा ही ले सकते हैं। इस युवा खिलाड़ी की शानदार प्रतिभा को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं और हर किसी का यही कहना है कि तिलक आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी साबित होंगे अगर भारतीय टीम उन को सही से मौका देगी।