पहनावा देखकर लोग समझ रहे थे गांव की अनपढ़ महिला, IPS अधिकारी निकली ग्रामीण वेशभूषा में नजर आने वाली महिला – Socialbiography.in
0 Views
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है इसमें एक महिला बिल्कुल ग्रामीण परिवेश में नजर आ रही है। उन्होंने ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से अपने पारंपरिक परिधान पहन रखे हैं और अपने गोद में उन्होंने बच्चे को ले रखा है। पहली बार में जिस किसी ने भी इस तस्वीर को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि जरूर यह महिला कोई गांव की अनपढ़ महिला है जो अपने बच्चों के साथ समय गुजार रही है। लेकिन जैसे ही लोगों को इस महिला की सच्चाई पता चली है तब सभी लोग उन्हे सलामी देते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर गांव की अनपढ़ महिला को समझने वाले लोगों कैसे इस महिला की सच्चाई को जानकर हैरान रह गए हैं।
ग्रामीण वेशभूषा में नजर आ रही थी गुजरात की आईपीएस सरोज कुमारी
गुजरात कैडर की तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर सरोज कुमारी इन दिनों अपनी वायरल हो रही तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गई है। जिस किसी ने भी उन्हें ग्रामीण परिवेश में देखा है तब सभी लोग यह समझने लगे कि जरूर वह कोई अनपढ़ महिला है। लोगों ने जब सरोज कुमारी से अपने इस वेशभूषा की सच्चाई को बताने के लिए कहा तब उन्होंने बताया कि वैसे तो वह ज्यादातर समय अपनी वर्दी में ही गुजारती है लेकिन जैसे ही उन्हें अपने गांव आने का मौका मिलता है तब वह यही के रंग में ढल जाती है। आइए आपको बताते हैं कैसे ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचकर सरोज कुमारी ने अपने खूबसूरत व्यवहार से सबका दिल जीत लिया है।
सरोज कुमारी इस वजह से नजर आ रही थी गांव के वेशभूषा में
गुजरात की आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी को हाल ही में जिस किसी ने भी उनके ग्रामीण वाले अवतार में देखा है तब सभी लोग यह सोचते नजर आ रहे हैं कि आखिर क्यों इस आईपीएस अधिकारी ने अपना ऐसा हुलिया बनाया है। इस आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस वजह से अपना ऐसा हाल बनाया है क्योंकि वह गांव के रंग में ही रहने में सुकून पाती है। यही नहीं उन्होंने बताया कि आज भले ही वह काफी सफलता प्राप्त कर चुकी हो लेकिन गांव की मिट्टी ही उन्हें सबसे ज्यादा बेहतरीन लगती है और वह अपने संस्कारों को भी नहीं भूली है। जिस किसी ने भी सरोज कुमारी के इस बयान को सुना है तब सभी लोग अब जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि वाकई में सरोज कुमारी ने उन लोगों के लिए मिसाल पेश की है जो सफलता पाते ही आधुनिक कपड़े पहनने लगते हैं लेकिन सरोज कुमारी अपने संस्कारी वेशभूषा में नजर आ रही है।