पहले प्यार में धोखा खाकर ऐसा टूटा दिल की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिर कभी शादी ही नहीं की, अपने पार्टनर के साथ लिव इन में रहती है यह अभिनेत्रियां
हमारे देश के लोग टीवी सीरियल्स और फिल्मों के बड़े दीवाने हैं। कई ऐसे सीरियल्स और फिल्मों के किरदार हुए है जिन्हें लोगों ने खूब सराहा है। टीवी सीरियल्स और फिल्मों के सभी कलाकार अपने किरदारों में कन्विंसिंग दिखने की पूरी तरह से कोशिश करते हैं। इन कलाकारों के द्वारा कुछ ऐसे किरदार भी निभाए गए है जो आज तक लोगों के दिलों में जिंदा है। लोगों को टीवी सीरियल्स या फिल्मों की कहानियां देखने में काफी रूचि होती है।
आपको बता दें कि आज हम जिन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी किसी टीवी सीरियल से कम नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने प्यार में धोखा खाकर कभी शादी ना करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस कई सालों से अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रहती है मगर वे शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती। तो चलिए देखते हैं कौन कौन सी अभिनेत्री है इस लिस्ट का हिस्सा।
डेलनाज ईरानी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेत्री डेलनाज ईरानी का। डेलनाज टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। आपको बता दें कि डेलनाज कई सालों से पर्सी ककरिया को डेट कर रही हैं। आपको बता दें कि पर्सी और डेलनाज के बीच 10 साल का अंतर है। डेलनाज पर्सी से उम्र में 10 साल बड़ी है। वे दोनों कई सालों से लिव इन में रहते हैं मगर उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। आपको बता दें कि पर्सी संग रिलेशनशिप में आने से पहले डेलनाज ने राजीव पॉल के संग शादी रचाई थी। 14 साल तक साथ रहने के बाद वे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। अब डेलनाज अपने बॉयफ्रेंड पर्सी के साथ लिव-इन में रहती है।
अश्लेषा सावंत
“क्योंकि सास भी कभी बहू थी” एक पॉपुलर शो रहा है। यह शो घर-घर में देखा जाता था। यह अपने दौर का सबसे लोकप्रिय शो था। इस शो के दौरान अभिनेत्री अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना एक दूसरे के करीब आ गए। बता दें कि वे दोनों करीब 20 साल से लिव-इन में रहते हैं। उन दोनों ने अब तक शादी नहीं की है। उनका शादी करने का कोई प्लान भी नहीं है। वे दोनों साथ काफी खुश हैं।
हिना खान
हिना खान टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री है। आपको बता दें कि “यह रिश्ता क्या कहलाता है” से हिना खान घर-घर में पॉपुलर हो गई। उन्हें लोगों का अटूट प्यार मिला। हिना आज एक बड़ी स्टार बन चुकी है। सीरियल्स के अलावा वे कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है। आपको बता दें कि हिना खान के बॉयफ्रेंड का नाम रॉकी जयसवाल है। हिना और रॉकी की साल 2009 में “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के सेट पर मिले। धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। वे दोनों लंबे समय से एक साथ रहते हैं मगर उन दोनों ने अब तक शादी नहीं की है।
सृजिता डे
सृजिता डे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री है। वे हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आई थी। बिग बॉस से सृजिता को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। आपको बता दें कि सृजिता भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती है। आपको बता दें कि सृजिता के बॉयफ्रेंड का नाम माइकल बीपी है। माइकल जर्मनी के रहने वाले हैं। सृजिता और माइकल की मुलाकात साल 2019 में एक रेस्टोरेंट में हुई थी। धीरे-धीरे वे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। वे दोनों लंबे समय से लिव-इन में रह रहे हैं। सृजिता ने माइकल से इंगेजमेंट कर ली है और वे जल्द शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।
मुग्धा गोडसे
मुग्धा गोडसे एक जानी-मानी अभिनेत्री है। आपको बता दें कि मुग्धा ऑल द बेस्ट, जेल और विल यू मैरी मी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। फिल्मों के अलावा मुग्धा कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुकी है। मुग्धा ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है। आपको बता दें कि मुग्धा गोडसे अपने बॉयफ्रेंड एक्टर राहुल देव के साथ करीब 10 वर्षों से लिव-इन में रह रही है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं मगर उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।