पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने आने से डरती है भारत की टीम, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान – Socialbiography.in
विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान जब एक दूसरे के सामने आती है तब रोमांच की सीमा अपने चरम पर होती है। सीमा पर हुए विवाद की वजह से यह दोनों टीमें द्विपक्षीय श्रृंखला में एक दूसरे के साथ नहीं खेलती है। लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के साथ मुकाबला जरूर करती है। आईसीसी टूर्नामेंट में अभी तक भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारतीय टीम ने अभी तक 7 मुकाबलों में बाजी मारी है वही पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई है। आइए आपको बताते हैं ऐसे रिकॉर्ड के बाद भी कैसे एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने यह बयान दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने आने से डरती है।
पाकिस्तान के महान खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कही ऐसी बात
भारत और पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 में एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रही है। लोगों को अक्टूबर महीने में एक बार फिर से इन दो बड़ी टीमों का मुकाबला देखने का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने एक बड़ा बयान दे दिया है। अब्दुल रज्जाक ने अपने बयान में यह कहा है कि नब्बे के दशक में जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से मुकाबला करती थी तब उस समय पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत थी। जिसकी वजह से भारतीय टीम उसके सामने आने से डरती थी। आइए आपको बताते हैं कैसे उन्होंने अपने बयान में और भी कुछ ऐसी बातें कही है जिसे सुनकर सभी लोग अब जमकर उनका मजाक बनाने लगे है।
अब्दुल रज्जाक के बयान का लोगों ने बनाया मजाक
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में जब यह बयान दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने आने से डरती थी तब इस पर लोगों की प्रतिक्रिया मिलीजुली रही है। आपको बता दें कि आईसीसी के किसी भी इवेंट्स में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही दबदबा रहा है। जिसकी वजह से ही अब्दुल रज्जाक की इन बातों को सुनकर सभी लोग उनका मजाक बनाने लगे हैं। यही नहीं इस मौके पर कुछ लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी जानबूझकर ऐसी बातों को करते हैं ताकि वह सुर्खियों में आ सके। अब देखना यह है कि अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है कि नहीं। क्योंकि अक्टूबर में होने वाले मुकाबले में भी भारतीय टीम की स्थिति ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।