पापा से भी ज़्यादा कई ज़्यादा खूबसूरत और हैंडसम है बॉबी देओल के बेटे, बहुत जल्दी ही करने वाले है बॉलीवुड में पदार्पण इस बजह से रहते है मीडिया से दूर
देओल परिवार बॉलीवुड का जाना-माना परिवार है। देवल परिवार किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। हम बता दें कि इन दिनों एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में है। इसी दौरान अभिनेता बॉबी देवल ने अपने बच्चों के बारे में बात की है।
आपको बता दें कि एक्टर बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या आहूजा के संग शादी रचाई। तान्या और बॉबी देओल के दो बच्चे हैं। उनके बेटों का नाम आर्यमान और धरम है। अपने एक इंटरव्यू में बॉबी देवल ने इस बात का खुलासा किया कि उनके बच्चे एक्टर बनेंगे। मगर बॉबी देवल यह चाहते हैं कि उनके बच्चे नॉर्मल लाइफ जिए। इस इंटरव्यू में बॉबी देवल ने बातचीत के दौरान कहा कि, “वह नॉर्मल बच्चे हैं। मैं चाहता हूं वह नॉर्मल जिंदगी जियें”।
बॉबी देओल ने कहा, “वे स्पेशल नहीं है वह नॉर्मल है। वह भले ही मेरे बच्चे हैं। लेकिन मैं नहीं चाहता कि वह ग्लैमर देख कर बहक जाएं क्योंकि यह आपको चीजों से दूर करता है”।
बॉबी देओल ने आगे कहा कि, “इसलिए हम ऐसे हैं। मेरी परवरिश ऐसी ही हुई थी। वैसे भी मेरे बच्चे शर्मीले हैं। उन्हें पैपराजी से फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है”।
इसी इंटरव्यू में बॉबी देओल ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके बच्चे एक्टर बनेंगे। बॉबी देओल ने कहा, “वह एक्टर बनेंगे मगर अभी वह पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा मेरा बेटा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहा है। मुझे उस पर गर्व है उसने पढ़ाई में अपना सारा एफर्ट लगाया है। मैं काफी उत्साहित हूं”।
फिलहाल बॉबी देवल भी अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुई आश्रम सीरीज ने बॉबी देवल के करियर को एक नया मोड़ दिया है। इस सीरीज को लोगों का भरपूर प्यार मिला। अब बॉबी देओल अलग-अलग रोल करके खुद को चैलेंज कर रहे हैं।
बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म “एनिमल” में नजर आने वाले हैं। बॉबी देवल के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी दिखाई देगें।