फिल्म “फिर हेरा फेरी” की इस बाल कलाकार का 17 साल बाद बदल गया है पुरा लुक, तस्वीर देखकर पहचाना हुआ मुश्किल
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म “हेरा फेरी” ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों के काफी करीब है। इस फिल्म में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। फिल्म हेरा फेरी के रिलीज के 6 साल बाद यानी कि साल 2006 में फिल्म फिर हेरा फेरी रिलीज की गई। यह फिल्म भी जबरदस्त हिट साबित रही। परेश रावल और अक्षय कुमार की दमदार कॉमेडी टाइमिंग ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म का हर एक सीन कॉमेडी से भरपूर था।
फिल्म फिर हेरा फेरी में एक सीन है जिसमें एक बेहद प्यारी बच्ची बाबूराव से कुछ खाने के लिए मांगती है और बाबूराव उसे केला खाने देते हैं। फिल्म के इस सीन को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में नजर आ रही उस प्यारी बच्ची ने अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 17 साल से भी अधिक का समय गुजर चुका है। बीते 17 सालों में वह बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। बता दें कि वह प्यारी बच्ची आज 26 साल की एक खूबसूरत लड़की है जिसे देखकर आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे।
बता दे की फिर हेरा फेरी में दिख रही वह प्यारी सी बच्ची का नाम एंजलिना इदनानी है। एंजलीना ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म तारा रम पम में भी काम किया है। इस फिल्म में वह रानी मुखर्जी की बेटी के किरदार में नजर आई हैं। अपनी क्यूटनेस से एंजलीना ने लोगों का दिल जीत लिया था। मगर बीते सालों में एंजेलिना का लुक काफी बदल गया है। आज एंजलीना एक खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस है। लोग उनकी खुबसूरती के दीवाने हैं।
आपको बता दें कि अंजलीना सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती दिखती है। फैंस एंजलीना की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं। एंजलीना ट्रेडिशनल हो वेस्टर्न दोनों ही अवतार में काफी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।
एंजलिना इदनानी के बारे में
बता दे कि एंजलिना इदनानी का जन्म 30 अक्टूबर 1997 में हुआ। एंजेलीना ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 2006 में आई फिल्म फिर हेरा फेरी से की। इसके बाद वह साल 2007 में फिल्म तारा रम पम में नजर आई। इस फिल्म में एंजलिना ने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की बेटी की भूमिका में नजर आई थी।