भविष्य से आये एक व्यक्ति ने किये हैरतअंगेज खुलासे, टाइम मशीन में बैठकर 2047 से 2022 में आया दिखाएं सबूत
बता दें कि एक शख्स ने हैरतअंगेज दावा किया है। उसके दावे को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। उस व्यक्ति का दावा है कि वह साल 2047 से 2022 में टाइम मशीन के द्वारा आया है। उस व्यक्ति ने बताया कि यहां पर वह एक आविष्कार पर काम कर रहा है। आपको बता दें कि वह अपने युवा रूप को सारी जानकारी देने के लिए 2022 में आया है। खबरों की मानें तो इस व्यक्ति ने अपने युवा रूप के साथ एक वीडियो भी शेयर की है।
मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में इस व्यक्ति का चेहरा धुंधला सा दिखाई पड़ रहा है। इस वीडियो में उसके मैचिंग टैटू दिखाई पड़ रहे हैं। इस शख्स का नाम माइक विलियम्स बताया जा रहा है। इस व्यक्ति का दावा है कि वह 2047 से 2022 में आया है। इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि वह 2047 में एक इनोवेटिव टेक्नोलॉजी जैसे वर्चुअल रियलिटी बनाने वाली कंपनी के लिए काम करता है जो साल 2025 में मशहूर होगी।
टाइम मशीन जैसे आविष्कार के लिए उन्होंने कंपनी को शेयर होल्डर बनाने को कहा लेकिन उसके बाद अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। गुस्से में आकर उन्होंने 2030 तक की अपनी सभी टेक्नोलॉजी और खेल से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की और टाइम मशीन के द्वारा अपने युवा रूप से मिलने साल 2022 में आ गया।
सुबूत के लिए शेयर की गई एक यूट्यूब वीडियो
बता दें कि इस बात का सबूत देने के लिए उन्होंने एपेक्स टीवी नामक एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। युवा माइक के अनुसार जब वह यूनिवर्सिटी से वापस घर लौटे तो उन्हें एक बूढ़ा शख्स घर में इंतजार करता मिला। जब उस शख्स ने मैचिंग टैटू दिखाया तो वह दंग रह गया। उनका यह टैटू बचपन में बनवाया गया था। वीडियो में 2047 से आया हुआ माइक बोलता है कि, “हर एक शब्द जो आप सुन रहे हैं वह सच है। और यह हमारी जिंदगी का हिस्सा है। हम दोनो का नाम माइक विलियम्स है। हां आप सही सुन रहे हैं, हमारा नाम”।
बूढ़ा माइकल आगे बोलता है, “आपको लग रहा होगा कि हम दोनों बाप बेटे हैं। मैंने अपने बेटे का नाम अपने नाम पर रखा है। या हम भाई हैं मगर आप जितना सोच रहे हैं या चीज उससे भी ज्यादा पेचीदा है। हम एक ही इंसान हैं। हममें 25 साल का अंतर है। मैं साल 2047 से 2022 में आया हूं। मुझे बचपन से ही इंजीनियरिंग और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पसंद थी। साल 2028 मेरे लिए काफी खास था क्योंकि मुझे एक स्टार्टअप कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यह कंपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली थी”।
कंपनी ने दिया धोखा
2047 से आए माइकल ने बताया कि, “साल 2042 में इस कंपनी ने दुनिया के इतिहास के सबसे क्रांतिकारी उपकरण को बनाने का काम शुरू किया। यह उपकरण थी टाइम मशीन। इस टाइम मशीन का नाम हमने Time AWIX 200 रखी। साल 2045 तक यह टाइम मशीन लगभग पूरी हो गई थी। इसके बाद हमने प्रयोग करना शुरू कर दिया। यह प्रयोग सबसे पहले हमने मीट के पीस के साथ किया। उसके बाद जानवरों,मुख्य रूप से चूहों के साथ किया”।
“यह मशीन अतीत में जा सकती थी। इसे मशीन में भविष्य में जाने की क्षमता नहीं थी। मगर 28 दिसंबर साल 1946 में मेरा कंपनी के प्रमुख के साथ झगड़ा हो गया। मैंने उनसे खुदको कंपनी का शेयर होल्डर बनाने की बात की थी। मगर उन्होंने मुझे यह बताया कि मैं कंपनी से निकाल दिया गया हूं। मुझे यह भी कहा गया की 10 दिन के अंदर मुझे कंपनी से बाहर निकलना होगा। उन्होंने कहा की सभी अविष्कार कंपनी के हैं। मेरे नहीं”।
माइक ने कहा दोनों जल्द शेयर करेंगे परिणाम
माइक ने बताया कि, “जनवरी 2047 को मैंने अपनी जिंदगी का सबसे कठिन फैसला लिया। मैंने 2022 में आने की सोची। जो कुछ भी मेरे पास है मैं उसे मेरे युवा रूप दे देना चहता था, ताकि मेरा भविष्य बदल जाएगा। मैंने टाइम मशीन स्टार्ट की। इस तरह से टाइम मशीन को शुरू किया जिससे कोई भी मेरा पीछा करते हुए अतीत में ना आ सके”। उन्होंने कहा कि,वह और युवा माइक मशीन पर काम कर रहे हैं और जल्द इसका परिणाम सबके सामने होगा।
युवा माइक का कहना है कि,”यह किसी कहानी जैसा लगता होगा। लेकिन यह बिल्कुल सच है। मुझे मेरे सभी सवालों के जवाब और सबूत मिल गए हैं। हम दोनों एक ही शख्स हैं। मुझे पता है यह थोड़ा अजीब लग रहा होगा। युवा माइक ने बताया कि यह कहानी तब से शुरू हुई जब मैं एक दिन यूनिवर्सिटी से घर लौटा। मैंने यहां कुर्सी पर बूढ़े माइक को बैठे हुए देखा। मैं उन्हें देखकर बुरी तरह से डर गया। बूढ़े माइक ने मुझे मेरे निकनेम से बुलाया। इस नाम से मुझे केवल मेरे परिवार वाले बुलाते थे। मैं वहां से भागना चाहता था। मैं बहुत शॉक था। वह मैं ही हूं, बस भविष्य से आया हूं”। आपको बता दें कि इन दोनों व्यक्तियों के दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।