मुकेश अंबानी की टीम ने विदेशों में जाकर किया कमाल, आईपीएल से भी बड़ी लीग में जीत लिया खिताब – Socialbiography.in
दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई रहती है। यह उद्योगपति हमेशा ही अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से चर्चा में रहता है। अपनी आलीशान जिंदगी के अलावा मुकेश अंबानी ऐसे व्यवसाय में अपनी रुचि दिखाते हैं जहां पर उन्हें खूब सफलता प्राप्त होती है। मुकेश अंबानी के कुछ उन्ही व्यवसाय में शामिल है क्रिकेट लीग। उनकी टीम मुंबई इंडियंस भारत के सबसे बड़े लीग की सबसे बड़ी टीम है जहां से उन्हें हर साल करोड़ों रुपए का मुनाफा होता है। हाल ही में अब मुकेश अंबानी को एक बार फिर से बड़ा मुनाफा तब हुआ है जब उनकी टीम ने दुबई में जाकर एक बड़ी लीग अपने नाम किया है। आइए आपको बताते हैं दुबई में खेले गए इस लीग में मुकेश अंबानी की टीम ने कैसे फाइनल मुकाबले में बाजी मारी है।
मुकेश अंबानी की टीम ने फाइनल मुकाबले में मारी बाजी
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही रूचि लेते नजर आ रहे हैं।यही वजह थी कि दुबई में चल रहे मेजर क्रिकेट लीग में भी उन्होंने मुंबई न्यूयॉर्क करके अपनी एक टीम उतारी थी। इस टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार थी और पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मुकेश अंबानी की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई। फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम को 184 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन इस लक्ष्य को मुंबई की टीम ने सिर्फ 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। आइए आपको बताते हैं कैसे निकोलस पूरण ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई और 13 छक्के लगाते हुए उन्होंने ऐसा शतक लगाया जिसका जवाब विपक्षी टीमों के गेंदबाज के पास नहीं था।
निकोलस पूरन के शतक से जीत गई मुकेश अंबानी की टीम
मुकेश अंबानी की टीम मुंबई न्यूयॉर्क ने मेजर क्रिकेट लीग के पहले खिताब को अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम ने 184 रनों का बड़ा लक्ष्य दे दिया। ऐसा लग रहा था जैसे मुंबई के लिए यह लक्ष्य पाना बहुत मुश्किल होगा लेकिन निकोलस पूरन के इरादे कुछ और थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 137 रन बनाए। उनके इस तूफानी पारी की बदौलत मुकेश अंबानी की टीम ने इस लक्ष्य को 24 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मौके पर मुकेश अंबानी की टीम को करोड़ों रुपए का इनाम मिला इसकी वजह से नीता अंबानी भी बहुत खुश नजर आ रही थी क्योंकि वह इस टूर्नामेंट के फाइनल को देखने के लिए पहुंची थी।