राहुल द्रविड़ ने ढूंढ निकाला युवराज सिंह की टक्कर का खिलाड़ी, यह खिलाड़ी दिलाएगा भारत को अकेले वर्ल्ड कप – Socialbiography.in
भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला खेलती नजर आ रही है। इस श्रृंखला के ऊपर सबकी नजर बनी हुई है। क्योंकि इस श्रृंखला में भारतीय टीम को कुछ ऐसे जवाब मिलने है जिसे लेकर वह वर्ल्ड कप में उतरेगी। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में अभी भी भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कौन करेगा इसका नाम तय नहीं है। लेकिन इन सब खबरों के बीच अब राहुल द्रविड़ को एक ऐसा दमदार खिलाड़ी मिल चुका है जो बिल्कुल युवराज सिंह की टक्कर का है। साल 2011 में जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता था तब उसमें युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। आइए आपको मिलाते हैं उस होनहार खिलाड़ी से जो अब साल 2023 के विश्व कप में भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह की भूमिका निभा सकता है।
राहुल द्रविड़ ने ढूंढ निकाला यह नायाब हीरा
भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तब उसे मध्यक्रम में एक दमदार बल्लेबाज की जरूरत है। भारतीय टीम की तलाश को अब हाल ही में राहुल द्रविड़ ने पूरा कर दिया है। भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को 2023 विश्व कप में मध्यक्रम में जगह दी जा सकती है। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में जिस शानदार तरीके से अपनी बल्लेबाजी दिखाई है उससे सभी लोग बेहद प्रभावित नजर आए हैं। सिर्फ 22 गेंदों का सामना करते हुए तिलक वर्मा ने 39 रनों की शानदार पारी खेली थी। आइए आपको बताते हैं कैसे उनकी प्रतिभा को देखते हुए यह बात कही जा रही है कि 2023 विश्व कप में वह अहम भूमिका निभा सकते है।
तिलक वर्मा साबित हो सकते हैं भारतीय टीम के एक्स फैक्टर
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम की चर्चा इन दिनों हर जगह होने लगी है। जिस अंदाज में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी दिखाई है उससे सभी लोग बेहद प्रभावित नजर आ रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण लोगों के द्वारा यह मांग की जाने लगी है कि उन्हें विश्व कप 2023 में जगह मिलना चाहिए। आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा ने भी तिलक वर्मा को लेकर यह कहा था कि इस खिलाड़ी के अंदर काफी प्रतिभा है। यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी के टैलेंट को देखते हुए भारतीय टीम में जल्दी ही शामिल किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप में भी तिलक वर्मा के नाम पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने लगातार अपने बल्ले से लोगों को प्रभावित किया है जिसकी वजह से वह बेहद चर्चा में है।