रोहित-विराट के बिना ही भारत ने विंडीज को चटाई धूल, संजू सैमसन ने ठोकी विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी – Socialbiography.in
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले के ऊपर सबकी नजर बनी हुई थी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि दूसरा मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज ने इस श्रृंखला में बराबरी कर ली थी। ऐसे में यह तीसरा मुकाबला बहुत ही निर्णायक साबित होने वाला था। इस मुकाबले में एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम करके युवा खिलाड़ियों को आजमाने का सोचा। वेस्टइंडीज के कप्तान ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बहुत ही अच्छी शुरुआत दी। शुरुआती दोनों मुकाबलों की तरह यह पिच गेंदबाजों की मददगार नहीं थी। आइए आपको बताते हैं कैसे बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने 352 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा किया।
भारतीय टीम की जीत में चमके शुभमन गिल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजो ने शानदार शुरुआत थी। इशान किशन ने सिर्फ 65 गेंदों में शानदार तरीके से 77 रन बनाए। शुभमन गिल ने 92 गेंदों की अपनी पारी में शानदार 85 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए। शुभमन गिल और इशान किशन के अलावा संजू सैमसन ने बहुत ही तेज तर्रार अर्धशतक लगाया। संजू सैमसन ने सिर्फ 41 गेंदों में शानदार 52 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 18 रन बटोरते हुए 351 रन बनाए। ऐसा लग रहा था जैसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी इस लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करेंगे। लेकिन आइए आपको बताते हैं भारतीय गेंदबाजों ने कैसे अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को चारों खाने चित कर दिया।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हुए गेंदबाजों के सामने धराशाई
भारत के द्वारा दिए गए 352 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। मुकेश कुमार ने अपने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग को पवेलियन की राह दिखा दी। मुकेश कुमार ने सिर्फ 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वही इस मौके पर भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 37 रन खर्च करके चार विकेट अपने नाम किए। पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज की कमर तोड़ने वाले कुलदीप यादव को इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल हुए। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। क्योंकि भारतीय टीम ने बिना किसी सीनियर खिलाड़ी की मौजूदगी के इस मुकाबले को अपने नाम किया है। एकदिवसीय श्रृंखला समाप्त होने के बाद गुरुवार से टी-20 श्रृंखला की शुरुआत होगी। जहां पर एक बार फिर से भारत और वेस्टइंडीज की टीम इसी मैदान में आमने-सामने नजर आएगी।