वर्ल्डकप 2023 के पहले भारतीय टीम के लिए आई बेहद बुरी खबर, ये बड़ा खिलाड़ी हो गया टूर्नामेंट से बाहर – Socialbiography.in
विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में दूसरी टीमें जहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम लगातार अभी भी बदलाव के साथ वेस्टइंडीज में श्रृंखला खेल रही है। भारतीय टीम के इसी बदलाव को देखकर लोगों का यह कहना है कि भारतीय टीम अभी भी विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। हाल ही में भारतीय टीम को लेकर ऐसी खराब खबर सामने आ गई है कि अब उसका विश्व कप 2023 में जीत दर्ज कर पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम का वह कौन सा स्टार खिलाड़ी है जो 2023 विश्व कप के पहले अब चोटिल हो चुका है।
भारतीय टीम का यह बल्लेबाज हो सकता है विश्व कप 2023 के बाहर
भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल रहे हैं। जिसकी वजह से ही भारतीय टीम को अभी भी अपने विश्वकप का संयोजन नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में अब भारतीय टीम को लेकर एक और ऐसी खराब खबर सामने आ गई है जिससे अब उसके वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें लगभग समाप्त नजर आ रही है। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर बारे में यह बात कही जा रही थी कि वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब इन्हीं दोनों बल्लेबाजों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बारे में क्यों यह बात कही जा रही है कि इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को ही वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिल पाएगी।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आई बड़ी खबर
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से लगातार एनसीए में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि एशिया कप और विश्व कप के पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों की चोट काफी गंभीर है। इन दिनों वह नेट्स में पसीना तो बहा रहे हैं लेकिन अभी भी दोनो 100% फिट नजर नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बारे में यह बात कही जा रही है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक की ही भारतीय टीम में जगह बन रही है। अगर वाकई में ऐसा होता है भारतीय टीम के लिए आने वाले विश्व कप में कई मुश्किले खड़ी हो सकती है।