शुभमन गिल के फ्लॉप शो को देखकर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, लोगों ने सस्ता केएल राहुल कह कर बनाए मीम्स – Socialbiography.in
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के बाद इन दिनों टी20 मुकाबले की श्रृंखला खेली जा रही है। श्रृंखला के शुरुआती दोनों मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिल गई थी। लेकिन उसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 44 गेंद में 87 रनों की तूफानी पारी खेली। सूर्य कुमार यादव की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने 13 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को अपने नाम पर कर लिया। लेकिन इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भी लोग शुभमन गिल से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए जो सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन में चले गए। आइए आपको बताते हैं शुभमन गिल के आउट होने के बाद कैसे अब सभी लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं और उन्हें अहमदाबाद का शेर कहते नजर आ रहे हैं।
शुभमन गिल को सस्ते में आउट होता देखकर लोग सुना रहे हैं खरी खोटी
भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय में शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए थे जो लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। शुभमन की शानदार बल्लेबाजी की तुलना लोग विराट कोहली के साथ करने लगे थे। हर किसी का यही कहना था कि विश्व कप 2023 में यह खिलाड़ी भारत के लिए सबसे अहम साबित होने वाला है। लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही श्रृंखला में शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। उनके इस खराब फॉर्म को देखकर लोग उनकी तुलना केएल राहुल के साथ में करने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे इसी वजह से अब सभी लोगों का यह मानना है कि भारतीय टीम को विश्व कप में शुभमन गिल को मौका नहीं देना चाहिए।
शुभमन गिल की कर रहे हैं सभी लोग केएल राहुल के साथ तुलना
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में पूरी तरह से शांत रहा है। उनके इसी खराब फार्म को देखते हुए अब सभी लोग यह कह रहे हैं कि इस खिलाड़ी को अब सिर्फ भारतीय मैदान पर ही रन बनाना आता है। उनके इसी खराब फार्म को देखकर अब सभी लोगों का यह कहना है कि शुभमन गिल को अब वर्ल्ड कप में मौका नहीं देना चाहिए। क्योंकि अगर वह विश्व कप में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे तब भारतीय टीम के लिए एक नई मुसीबत आ जाएगी। अब देखना यह है की श्रृंखला के बचे हुए दोनों मुकाबले में शुभमन रन बनाकर अपना आत्मविश्वास हासिल करते हैं या नहीं क्योंकि वाकई में उनका खराब फार्म इस समय भारत के लिए चिंता का विषय है।