सड़कों पर से बुलेट की छुट्टी करने के लिए आ रही है यामाहा की RX 100 नए अवतार में, नए लुक को देखते ही थरथरा उठी सभी कंपनिया – Socialbiography.in
0 Views
भारत में बात जब इस समय सर्वश्रेष्ठ मोटरसाइकिल की आती है तब उसमें रॉयल एनफील्ड का नाम लोग सबसे पहले लेते नजर आते हैं। इस गाड़ी की दमदार आवाज और इसका शानदार लुक लोगों को बेहद पसंद आता है लेकिन इस गाड़ी के पहले अगर किसी गाड़ी ने मार्केट में अपनी पहचान सबसे ज्यादा बनाई थी तो वह थी यामाहा की आर एक्स हंड्रेड। 90 के दशक में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने इस गाड़ी को अपना बनाने का सपना नहीं देखा होगा लेकिन यामहा ने इस गाड़ी का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया था। आइए आपको बताते हैं अब किन नई खासियत के साथ यामाहा एक बार फिर से आरएक्स हंड्रेड को सड़कों पर उतारने के लिए तैयार खड़ी नजर आ रही है जिसकी बदौलत यह गाड़ी सड़कों पर आते ही बुलेट की छुट्टी कर देगा।
यामाहा की आरएक्स 100 आ रही है सड़को पर धूम मचाने
100 सीसी के सेगमेंट वाली गाड़ियों में तहलका मचाने वाली यामाहा की आरएक्स हंड्रेड के बारे में जिस किसी ने भी सुना है कि यामाहा एक बार फिर से अपनी गाड़ी को नए मॉडल के तहत सड़कों पर उतारने वाली है तब हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार होने लगा है। आरएक्स हंड्रेड एक ऐसी गाड़ी थी जिसकी लोकप्रियता आज भी लोगों के दिलों में बिल्कुल भी कम नहीं हुई है और इस गाड़ी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाड़ी के नाम पर एक फिल्म भी दक्षिण भारत में रिलीज हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं आर एक्स हंड्रेड को कौन से cc के मॉडल में यह कंपनी उतारने वाली है जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से होने लगा है।
आरएक्स हंड्रेड इस अवतार में नजर आने वाली है सड़कों पर
यामहा की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक आर एक्स हंड्रेड के नए लुक के बारे में खुद कंपनी के सीईओ ने बताया है कि उसका लुक पहले वाले की तरह ही होगा लेकिन यह गाड़ी 250 सीसी के सेगमेंट में नजर आ सकती है। साथ में इसमें ब्लूटूथ स्पीकर के साथ कई ऐसे खूबसूरत डिजाइन दिए जाएंगे जो आज की गाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतरीन होंगे। हर कोई एक बार फिर से आर एक्स हंड्रेड की सवारी करना चाहता है और इसी वजह से यामहा के इस ऐलान के बाद इसकी एडवांस बुकिंग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है जिसको लेने के लिए लोगों की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस गाड़ी के सड़कों पर आने की उम्मीद 2024 की शुरुआत में ही है लेकिन इस गाड़ी की लोकप्रियता का आलम यह है कि यह गाड़ी सड़को पर आते ही रॉयल एनफील्ड की छुट्टी कर देगी यह बात तय है।