हार के बाद हार्दिक ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कहा- आने वाले समय में तोड़ेगा विराट का हर रिकॉर्ड – Socialbiography.in
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला t20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली है। 4 रनों से जीत के बाद वेस्टइंडीज के हौसले दूसरे मुकाबले के लिए बुलंद नजर आ रहे हैं। लेकिन इस मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार मिली गई हो लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भारतीय टीम को मिल गया है जो आने वाले समय में भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन सकता है। यह बात कोई और नहीं बल्कि इस हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या कहते नजर आए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर वह कौन सा दमदार खिलाड़ी है जिसने पहले मुकाबले में अपने बल्ले से ऐसा प्रभावित किया है कि खुद हार्दिक पांड्या उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
हार्दिक पांड्या इस बल्लेबाज से नजर आए बेहद खुश
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले मुकाबले में मिली हार के बाद युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है। हार्दिक पांड्या का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के अंदर यह जज्बा है कि वह आने वाले मुकाबलों में एक बार फिर से वापसी करके दिखाएंगे. इस मुकाबले में उन्होंने अपने दोनों गेंदबाजों की तारीफ की साथ में उन्होंने तिलक वर्मा की खूब तारीफ की। तिलक वर्मा के बारे में आपको बता दें कि यह उनका डेब्यू मुकाबला था और पहले ही मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करने से खुद हार्दिक पांड्या भी खुद को रोक नहीं पाए। आइए आपको बताते हैं हार्दिक पांड्या ने कैसे उन्हें आने वाले समय का सुपरस्टार कह दिया।
तिलक वर्मा को हार्दिक पांड्या ने बताया सुपरस्टार
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में ही 22 गेंदों में 39 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से सभी लोग प्रभावित नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने तो उन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम का सुपरस्टार कह दिया है। हार्दिक पांड्या का मानना है कि उनके अंदर ऐसी क्षमता है कि वह किसी भी मैदान पर बड़े शॉट लगा सकते हैं। आपको बता दें कि सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं बल्कि आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को लेकर यह कहा था कि आने वाले समय में यह खिलाड़ी विश्व क्रिकेट पर राज कर सकता है। इन दोनों ही बड़े खिलाड़ियों की बात को अगर देखा जाए तो वाकई में तिलक वर्मा ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है। अब देखना यह है कि आने वाले मुकाबलों में तिलक वर्मा कैसे अपनी प्रतिभा के साथ न्याय दिखाते हैं।