23 साल के थे सनी देओल जब पिता धर्मेंद्र ने की थी हेमा मालिनी से दूसरी शादी, पिता के इस फैसले पर काफी नाराज हुए थे सनी
इन दिनों देओल परिवार के घर में खुशियों का माहौल है। आपको बता दें कि जल्द सनी देओल के बेटे करण देवल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा आचार्य के संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दिशा और करण को कई बार लंच डेट पर साथ स्पॉट किया जाता है। इस दौरान यह भी खबर आ रही है कि हेमा मालिनी का परिवार भी देओल परिवार की शादी में शिरकत करेगा। आपको बता दें कि हेमा मालिनी सनी देओल की दूसरी मां है। मगर सनी देओल हेमा मालिनी और अपने पिता की शादी के सख्त खिलाफ थे।
उन्होंने कई सालों तक हेमा मालिनी को अपनी दूसरी मां के तौर पर नहीं अपनाया था। सनी देओल हमेशा अपनी मां प्रकाश कौर के साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने अपनी मां का साथ कभी नहीं छोड़ा। सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के काफी क्लोज हैं। अक्सर सनी देवल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में मदर्स डे के मौके पर सनी देओल ने अपनी मां के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी।
सनी देओल ने बड़े बेटे होने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने के बाद भी उन्होंने अपने परिवार को साथ जोड़े रखा। उन्होंने अपने पिता की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर लिया। आपको बता दें कि सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1957 में हुआ था। सनी देओल के अलावा धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के तीन बच्चे और हैं। उनके तीनों बच्चों का नाम अजीता, विजेता और बॉबी देओल है। सनी हमेशा अपने भाई बहन और परिवार वालों से जुड़े रहे। बता दे की जब साल 1980 में धर्मेंद्र ने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की थी। तब सनी देवल 23 साल के थे।
पिता की दूसरी शादी पर काफी नाराज थे सनी देओल
आपको बता दें कि धर्मेंद्र हेमा से शादी करने से पहले से ही शादीशुदा थे। उन्होंने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। मगर फिल्मों में काम करते हुए हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे के करीब आ गए। साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली। प्रकाश कौर पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मगर धर्मेंद्र ने दूसरी शादी करने के बाद भी प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया और हमेशा अपने पति होने की जिम्मेदारी निभाई। हेमा ने भी धर्मेंद्र के इस फैसले का कभी विरोध नहीं किया। मगर सनी देओल पिता के इस फैसले से काफी नाराज थे।
सनी ने मां का हर कदम पर निभाया साथ
सनी देओल पिता की दूसरी शादी के सख्त खिलाफ थे। खबरों की माने तो सनी देवल इस बात पर काफी नाराज हुए थे। इतना ही नहीं वह हेमा मालिनी को भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि हेमा की वजह से उनकी मां का घर टूट गया है। लेकिन कुछ समय के बाद सनी देओल को अपनी गलतियों का एहसास हुआ। धर्मेंद्र की इच्छा का सनी देओल ने सम्मान किया। सनी हर कदम पर अपनी मां के साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने कभी भी अपनी मां का साथ नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़े: पहली बार डेट पर मिलने पर ही सेक्स करना सही है या गलत? इस सवाल का प्रियंका ने दिया चौंकाने वाला जवाब