Anushka-Virat के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पर Vivek Agnihotri ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- ‘लोग बदलते हैं’ – Socialbiography.in
Vivek Agnihotri On Anushka-Virat: हाल ही में, कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. अब फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
Vivek Agnihotri On Anushka-Virat: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के दर्शन करने पहुंचे. एक तरफ कपल की मंदिर से वायरल तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने विराट और अनुष्का के मंदिर दर्शन करने पर ट्वीट किया है.
I remember a lot of tweet-diggers had trolled a young Virat Kohli when he had said jokingly “do I look like pooja paath types”.
People change. And it’s a great thing. Because change is another name of a meaningful life. pic.twitter.com/OxCeYFkxuU
Advertisment— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 4, 2023
अनुष्का-विराट के मंदिर जाने पर बोले विवेक अग्निहोत्री विवेक अग्निहोत्री ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर राय देते हैं. हाल ही में, उन्होंने अनुष्का और विराट पर तंज कसा है. विवेक ने ट्विटर हैंडल पर महाकालेश्वर मंदिर से अनुष्का और विराट का वीडियो शेयर किया है, साथ ही ट्वीट में लिखा है, “मुझे याद है बहुत सारे ट्वीट डिगर्स ने यंग विराट कोहली को ट्रोल किया था, जब उन्होंने मजाक में कहा था कि ‘क्या मैं पूजा-पाठ वाला लगता हूं’. लोग बदलते हैं और यह अच्छी चीज है, क्योंकि बदलाव एक मीनिंगफुल जिंदगी का दूसरा नाम है.”
ये भी पढ़ें :Ayesha shroff ने दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के अफेयर को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये दोनों बस…’
इस वजह से बुरी तरह ट्रोल हुए थे विराट कोहली विवेक अग्निहोत्री विराट कोहली के 7 साल पुराने स्टेटमेंट की बात कर रहे थे. 7 साल पहले टी20 विश्व कप में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विराट से पूछा गया कि क्या वह स्ट्रेस में खुद को शांत रखने के लिए पूजा पाठ करते हैं? तब किंग कोहली ने जवाब में कहा था, “क्या मैं पूजा-पाठ वाला लगता हूं?” उनकी बात सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर विराट के इस स्टेटमेंट पर खूब बवाल मचा था. उन्हें लोगों ने खूब ताने दिए थे.
कंगना ने भी की थी तारीफ बता दें कि विवेक अग्निहोत्री से पहले कंगना रनौत ने भी अनुष्का और विराट के मंदिर जाने पर खुशी जाहिर की थी. साथ ही उन्हें परफेक्ट कपल भी बताया था. कंगना ने कहा था कि वे एक अच्छा उदाहरण सेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :शादी के बाद भी सलमान के साथ पुरानी रातें नहीं भूल पाई कैटरीना कैफ, कटरीना बोलीं- सलमान के साथ पूरी रात गुजारने के बाद…