Jawan के बाद Dunki वायरल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?
Dunki Trend on Social Media: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ तहलका मचा रही है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक को फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे किंग खान की फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की और पहले दिन ही 75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं, अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है।
यह भी पढ़ें- फ्री में देखना चाहते हैं Jawan, तो दें इस सवाल का जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही ‘डंकी’
शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ की सक्सेस के बाद अब किंग खान की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। फैंस को किंग खान की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
फैंस को ‘डंकी’ का इंतजार
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार कामयाबी के बाद राजकुमार हिरानी के ऊपर ‘डंकी’ को लेकर प्रेशर बेहद बढ़ गया है, क्योंकि लोगों को इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं। वहीं, पठान के बाद जवान ने फैंस को क्रेजी किया हुआ है और अब फैंस में अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का इंतजार बना हुआ है।
SRK comeback and 2 Consecutive Blockbuster movies #Pathaan
& #Jawan
And another one loading with #RajkumarHirani
.#Dunki #JawanBlockBuster #Pathan #SRK𓃵 #ShahRuhKhan #ShahRukhKhan𓃵 #JawanBoxOffice #Bollywood pic.twitter.com/1unU80ApCnAdvertisment— Thekhabriboys (@Thekhabriboys) September 10, 2023
किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘डंकी’
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही है। वहीं, ये फिल्म किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं, साल 2023 में शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुके हैं। पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के भी ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद की जा रही है। फैंस को उम्मीद है कि पठान और जवान के बाद अब किंग खान डंकी से भी बड़े पर्दे पर आग लगा देंगे।
22.12.2023
That’s it. That’s final. #Dunki pic.twitter.com/v0IzThqOesAdvertisment— Aman (@amanaggar02) September 9, 2023
इस एक्ट्रेस के साथ शाहरुख खान करेंगे रोमांस
बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। तापसी किंग खान से 21 साल छोटी है और दोनों ही सितारे बड़े पर्दें पर पहली बार नजर आने वाली है। दोनों की कैमिस्ट्री बेहद शानदार होने वाली है।
इस दिन रिलीज हो सकती है ‘डंकी’- रिपोर्ट्स
वहीं, अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ तीन महीने बाद यानी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से फिल्म की कोई आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।