Priyanka Chahar Choudhary और Archana Gautam की दोस्ती हुई खत्म? इस वजह से लड़ बैठीं दोनों हसीना
Priyanka Chahar Choudhary Archana Gautam Fight: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 16 में प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम के बीच शानदार दोस्ती देखने के लिए मिली थी। शो के आखिरी दिनों में दोनों एक दूसरे के साथ खड़ी नजर आती थीं। इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस’ के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया। दोनों के कुछ फनी वीडियो भी सामने आए, लेकिन अब अर्चना और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती में दरार आ गई है। प्रियंकी की एक हरकत पर अर्चना गौतम (Archana Gautam) काफी ज्यादा भड़क गई हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी दोस्त को सोशल मीडिया पर अनफॉलो तक कर दिया।
अर्चना ने क्यों किया प्रियंका को अनफॉलो ?
हाल ही में, अर्चना गौतम ने अपने बर्थडे पर शानदार पार्टी दी। इस दौरान अर्चना ने इंडस्ट्री से जुड़े अपने हर दोस्त को बुलाया। पार्टी में ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कई कंटेस्टेंट्स नजर आए। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। अर्चना की इस पार्टी में उनकी बेस्ट फ्रेंड प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) नहीं आईं, जिस वजह से अर्चना गौतम काफी ज्यादा नाराज हैं। अर्चना गौतम के करीबी लोगों का कहना है कि अर्चना ने बेहद प्यार से सभी लोगों को पार्टी के लिए इनवाइट किया था। इसी वजह से जो लोग पार्टी में नहीं आ पाएं, उन्होंने गिफ्ट भेजकर या मैसेज करके अर्चना को खुश कर दिया। अर्चना ने प्रियंका को भी पार्टी में इनवाइट किया था, लेकिन वह पार्टी में नहीं आईं। इतना ही नहीं, प्रियंका ने अर्चना से कोई कॉन्टैक्ट ही नहीं किया। इसी वजह से अब अर्चना गौतम ने गुस्से में आकर अपनी दोस्त से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। अर्चना ने प्रियंका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
अर्चना गौतम ने कही यह बात
इस मामले में अर्चना गौतम से मीडिया ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। अर्चना गौतम ने कहा कि वह इस वक्त काफी ज्यादा दुखी हैं। वह इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोलना चाहती हैं। बता दें अर्चना गौतम कुछ समय पहले ही ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग खत्म करके आई हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।