Rupali Ganguly को अवॉर्ड शोज में किया जाता था इग्नोर, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द
Rupali Ganguly on Side Lines At The Awards Show: टीवी के हिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं। रुपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए सबसे पहले बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद ही वह टीवी में आईं। अब रुपाली गांगुली ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें कभी किसी अवॉर्ड शो में भाव नहीं मिलता था।
रुपाली गांगुली का छलका दर्द
हाल ही में टीवी के सबसे बड़े अवॉर्ड शो स्टार परिवार अवॉर्ड 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लाइट पिंक कलर के हैवी गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं। इस अवॉर्ड शो में रुपाली गांगुली ने खूब लाइमलाइट मिली, जिसका जिक्र उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। रुपाली गांगुली ने टेलीचक्कर को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें अवॉर्ड शो में हमेशा साइडलाइन किया जाता था। रुपाली गांगुली ने कहा, ‘करियर के शुरुआती दौर में मुझे कभी किसी ने भाव नहीं दिया। मुझे कभी भी टीवी शोज में मेन लीड के तौर पर काम नहीं मिला।’
अनुपमा ने बदली रुपाली गांगुली की किस्मत
इसके आगे रुपाली गांगुली ने कहा, ‘मैं हमेशा सोचती थी कि एक दिन मैं भी किसी शो की लीड बनूंगी। कोई शो मेरे नाम से चलेगा। यह इंतजार 22 साल के बाद खत्म हुआ, जब राजन शाही मेरे पास सीरियल अनुपमा का ऑफर लेकर आए। सीरियल अनुपमा ने मेरी जिंदगी को हमेशा लिए बदलकर रख दिया। अब तक मैंने बहुत से अवॉर्ड जमा कर लिए हैं। एक समय था जब मुझे अवॉर्ड शोज से साइडलाइन कर दिया जाता था। अब हर अवॉर्ड शो में केवल अनुपमा का नाम चलता है। अब अनुपमा अब एक बड़ा नाम बन चुका है। बता दें कि टीवी सीरियल अनुपमा की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। तब से ही यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।